छत्तीसगढ़ का गौरव अधिवक्ता आनंद कुमार तिवारी

दुर्ग। अ.व.। दुर्ग जिले के बेमेतरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम कुमार तिवारी के ज्येष्ट पुत्र उच्चन्यायालय छत्तीसगढ़ में व्यवसायरत अधिवक्ता आनंद कुमार तिवारी का चयन मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर हुआ है। उन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा न्यायाधीशो के चयन हेतु घोषित प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर दुर्ग तथा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। श्री तिवारी शुरु से ही मेधावी रहे है तथा विधि में स्नातोकोत्तर एल.एल.एम भी है। अभिभाषक वाणी तथा समस्त अधिवक्ताओं की ओर से आनंद कुमार तिवारी को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP