लंदन में भारतीय झंडा फहराया गया

इन दिनों अभिभाषक वाणी के सलाहकार मंडल के सदस्य अधिवक्ता टी.पी.सी.गुप्ता अपने निजी प्रवास पर ब्रिटेन (यू.के) गये हुए है। उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से लंदन में वसे भारतीय के स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य भारतीय त्यौहारों में सक्रियता की जानकारी भेजी है। मिल्टनकिनले इलाके में तथा स्लोह में स्थापित हिन्दु मंदिर में समारोह आयोजित हुआ जिसमें भारतीय पारम्परिक क्लासिकल नृत्यों के कार्यक्रम के पश्चात पूर्ण शाकाहारी भोजन की व्यवस्था थी। इंफोसिस आफिस लंकाशायर में स्वतंत्रता दिवस समारोह भारतीय मूल के सालिसीटर गिरिश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रमों में पंडित शिवेन्द्रनाथ शुक्ला, ज्योति मंडली, सुरर्जीत जुथला, सुरेन्द्र कालिया, आरती, महेश गडवी, रवि शर्मा ने सक्रीय भागीदारी निभाई।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP