सचिव की कलम से


जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के सम्मानीय सदस्यगण तथा अभिभाषक वाणी के समस्त पाठकगणों को हमारे संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की तरफ से कोटि कोटि बधाई एवं मैं उन सभी व्यक्तियों का विशेष आभारी हूं। जिन्होंने परोक्ष या अपरोक्ष रुप से हमारे संघ द्वारा प्रकाशित इस गौरव मयी पत्रिका के प्रकाशन में अपना योगदान दिया। जिनके सहयोग से मात्र कुछ ही बिलंब से पुन: अभिभाषक वाणी का प्रकाशन संभव हो सका है तथा मुझे और हमारे संघ को इस अभिभाषक वाणी का देश की एकमात्र शुद्ध रुप से अभिभाषाको की पत्रिका होने का गौरव प्राप्त है। जो निश्चत रुप से हमारे जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यो की बौद्धिक सक्रियता का परिचायक है। प्रबुद्ध पाठको अभिभाषक वाणी का यह अंक निश्चित रुप से द्वितीय संस्करण कहा जा सकता है। क्योंकि बीच में कुछ क्षणिक आर्थिक एवं व्यवस्थापक परेशानियां जरुर हमारे संपादक मंडल के समक्ष उत्पन्न हुई परन्तु मैं संघ की ओर से अभिभाषक वाणी के प्रधान संपादक श्री सुशील कुमार त्रिपाठी, संपादक श्री शकील अहमद सिद्दीकी एवं प्रबंध संपादक श्री ताराचंद शर्माजी को तथा समस्त सलाहकार मंडल के सदस्यों को साधुवाद दूंगा। जिनके अथक परिश्रम और लगन से यह अंक हमें प्राप्त हो रहा है। साथियो मैं यह भी उल्लेखित करना भी आवश्यक समझता हूूॅ कि अभिभाषक वाणी की मूल विचार धारा के पीछे हमारे संघ के पूर्व पदाधिकारियों का भी भरपूर योगदान रहा है। हम नव निर्वाचित पदाधिकारी जिनमें संघ के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अनिल मसीह, कोषाध्यक्ष श्री बृजेश शुक्ला, सह-सचिव श्री गुलाब पटेल एवं ग्रथपाल परमानंद देशमुख तथा सचिव के रुप में मैं स्वयं एक जुट होकर हर संभव अपना योगदान देकर भविष्य में निरंतर अभिभाषक वाणी का प्रत्येक अंक आपके हाथों में पहुचाने कृत संकल्पीत रहेंगे। संघ के मेरे प्रिय साथियों जैसा कि आपको विदित है कि हम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपनी हाल ही में 20.03.09 को संघ में हुए चुनाव के माध्यम से निर्वाचित हुए है। उक्त दिनांक के बाद यथाशीघ्र हम सभी पदाधिकारियों ने दिनांक 02.05.09 को संघ को जिला न्यायालय प्रांगण में माननीय न्यायाधिपति द्वयश्री सतीश अग्रीहोत्री एवं न्यायाधिपति श्री रंगनाथ चंद्राकरजी की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया है। शपथ से आज दिनांक तक मैं और मेरे संघ के समस्त पदाधिकारी भरपूर आपसी सहयोग से संघ की आंतरिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सुचारु रुप से संपादित कर रहे है। संघ में सदस्यो की बैठक व्यवस्था से लेकर बिजली पानी तथा वृत्तिक स्थल की सफाई एव यहां तक की अपने सदस्यो को समय समय पर होने वाली व्यक्तिगत परेशानियां में भी हम सभी पदाधिकारी निरंतर प्रयासरत रहते है। परन्तु मैं यह भी स्वीकार करता हॅ कि हो सकता है कभी कभी हमारा यह प्रयास भी अपने किसी साथी को पूर्ण संतुष्ठ न कर पाता हो उनसे हम क्षमा प्रार्थी है। जब से हम निर्वाचित हुए है उस दिनांक से हमने यह प्रयत्न शुरु किया है कि संघ की आंतरिक व्यवस्थाओं के साथ संघ में आर्थिक और प्रतिष्ठात्मक ढॉचे में भी भरपूर वृद्धि की जाए जिसके लिए हमने अभी हाल ही में अपने नव निर्वाचित सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय का संघ में दिनांक 17.06.09 को अभिनंदन किया तथा उस समारोह में हमारी सांसद महोदया ने स्पष्ट रुप से जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग को अपने कार्यकाल में इतना कुछ बिना मांगे देने का वादा किया है कि आने वाले समय निश्चित रुप से हमारे दो वर्ष के कार्यकाल को यादगार बनाएगा। इसी तरह मैने अपने पूर्व पदाधिकारियों के द्वारा प्रारंभ कार्यो को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लगातार अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए शासन तथा प्रशासन से लिखित एवं मौखिक संपर्क बनाए रखा है। जिसके परिणाम स्वरुप बहुत जल्द ही राज्य शासन के विधि विभाग से एक बड़ी राशि संघ को प्राप्त होने की कार्यवाही अपने अंतिम रुप में है। तथा राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा पिछले वर्ष ग्रंथालय भवन में पुस्तकों के लिये भेजी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर शीघ्र ही वहा से लगभग 2 लाख रुपये भी संघ को प्राप्त हो रहा है। इसी तरह पूर्व और वर्तमान संघ पदाधिकारियों के प्रयास से अभी हाल में ही उच्चन्यायालय बिलासपुर से हमें जिला न्यायालय दुर्ग परिसर में जहां वर्तमान में काफी अधिवक्ता अस्त व्यस्त गुमटियां बनाकर प्रैक्टीस कर रहे हैं। उनके लिए स्थाई शेड बनाने की अनुमती हमें प्राप्त हो चुकी है। जिस पर कुछ ही दिनों पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाना है। इतना ही नहीं आप सभी को विदित है कि अभी हाल में ही हम लोगों ने सप्तरंग कैंटीन के बगल में और प्रथम तल पर नया निर्माण करने हेतु भूमि पूजन किया है। जिसमें संघ की महिला अधिवक्ताओं हेतु एक स्वच्छ शुलभ शौचालय तथा प्रथम तल पर बैठक हेतु भवन निर्माण की योजना है। साथियों योजनाएं और भी है किन्तु उन्हें मूर्त रुप देने में थोड़ा समय लगेगा फिर भी मैं आपको अश्वस्त करता हूं के हम आपके द्वारा दिए गए आर्शीवाद और विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे तथा अपने पूरे कार्यकाल तक हम सभी कर्मचारीगण अपने आपसी सहयोग एवं भाईचारे से जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग को एक ऐसा आयाम देंगे। जो पूरे देश के अधिवक्ता संघो में एक आदर्श मिसाल होगी। आप सभी पाठको को पुन: साधुवाद देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैं अपनी कलम को विराम देता हूं।
शिव शंकर सिंह
सचिव, अधिवक्‍ता संघ, दुर्ग

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP