बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयंती

दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी ने बार एसासिएशन ऑफ इंडिया के 50वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं आज उस संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हूॅ जिसका उद्घाटन अप्रेल 1960 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु, भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.पी.सिन्हा की उपस्थिति में हुआ था। उन्होंने संघ की प्रशंसा करते हुए इसके संदर्भ के न्यायिक एवं विधिक क्षेत्र में अर्जित उपलब्ध में व्यवसायरत नए सदस्यों के लिए आदर्श बनने की सराहना की।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP