माँ : अजीत कुमार राजपूत अधिवक्ता, दुर्ग

ममता की मूरत होती है माँ
खुद को भूख रखती, हमें दूध पिलाती है माँ
खुद तो गीले में सोकर हमें सुखे में सुलाती है माँ
खुद को तपती है पर हमें आँचल की छाया दिलाती है माँ
कहीं हमारे पग डिग जाये तो,
ऊंगली पकड़ चलना सिखाती है माँ,
बच्चे की तोतली बोली सुन अपना दु:ख दर्द मिटाती है माँ
हमें कहीं पर चोट लगे तो आँसू बहाती है माँ
बच्चे की करुण पुकार सुन अपनी करुणा दर्शाती है माँ
नौ माह कठिन ताप कर हमें, एक नई जीवन देती है माँ,
बेटों के सताये रोती है, पर बेटों को हंसाती है माँ,
खुद तो नंगा पैरों चलती, हमें गोद उठाती है माँ,
ऐसी करुणामयी, ममतामयी `माँ' को मेरा सतत् प्रणाम है ।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP