आज़ादी/दोज़ख :. पं. अजय मिश्रा अधिवक्ता, दुर्ग

इंकलाब-जिन्दाबाद चारों तरफ इंतिराब था,
आज़ादी का दिवाना मैं, आश्ना को छोड़ा था ।
शिकश्ते में फ्रक़त जूनून था आज़ादी-आज़ादी,
बे-सहर कैद में, हमनें पाली आज़ादी ।।
ज़िन्दगी शीरीं का तगाफुल न कर सकी,
माहवश की याद के साथ पाई अंज़ामे-ज़िन्दगी ।।
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे प्यारे चमन, तुझ पे हम कुर्बा,
वक्ते-मर्ग ऐ ही दुआ, कि मेरा चमन अब आबाद रहेगा ।।
मु त बाद जन्नत में, नदीम से, वतन की अयादत हुई,
दिले-जार हुए, फिर मौत आ गई, आज़ादे वतन की बेहाली पर ।।
फिरदौज में मरीजे-गम, अब कुर्बानी मर्गे-वफा हो गई,
मिरी माहवश, मिरी औलाद, उफ्फ कहीं यां दोज़ख में तो नहीं ।।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP