अभिभाषक वाणी का स्वतंत्रता दिवस विशेषांक लोकार्पित

दुर्ग । जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा प्रकाशित अभिभाषक वाणी के द्वितीय अंक जो कि ``स्वतंत्रता दिवस विशेषांक'' के रुप में प्रकाशित किया गया था का लोकार्पण जिला न्यायालय के लाइब्रेरी हाल में २९ अगस्त २००८ को सुश्री नीता जैन अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा किया गया तथा उन्होंने इस अंक हेतु निजी तौर पर सहयोग राशि भी प्रदान की । उन्होंने अपने उद्बोधन में अभिभाषक वाणी के दूसरे अंक के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में इसे और अधिक रुचिकर तथा शिक्षाप्रद बनाने का आव्हान समस्त अधिवक्ताओं से किया ।

लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित अधिवक्तागण सर्व श्री के.एल. तिवारी, अभय राज सिंह, बजरंग लाल जोशी, अर्जुन यादव, संतोष वर्मा, बादशाह प्रसाद सिंह, अभिभाषक वाणी के प्रधान संपादक सुशील कुमार त्रिपाठी, कमल वर्मा का स्वागत आर.एस. यादव, टी.एल. चौधरी, शिवशंकर सिंह, मनोज कुमार ताम्रकार, शिव प्रसाद कापसे, अर्जुन सिंह, कु. संतोषनी साहनी, टी.पी.सी. गुप्ता, सुदर्शन महलवार, अजय मिश्रा ने किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव ओम प्रकाश शर्मा तथा आभार प्रदर्शन अभिभाषक वाणी के सम्पादक शकील अहमद सि ीकी ने किया । कार्यक्रम में आशीष तिवारी, जसबीर गुजराल, दिनेश शर्मा, विकास चौधरी, क्लासिक प्रिंटर्स के संचालक उन्नी तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे ।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP