कोटा राजस्थान के हमारे अभिभाषक बंधु की ओर से ...

दिनेश राय द्विवेदी तीसरा खंबा वाले (०८ अगस्त १२.३२ मि.)
``बधाई लगता है अभिभाषकों में जागरुकता आ रही है । एक जिला अभिभाषक संघ का अपना ऑनलाईन अखबार देखकर प्रसन्नता की सीमा न रही । पूरा देखना पड़ेगा । कल-परसो के अवकाश में देखता हूँ ।
निचली अदालतों के अभिभाषक ही वह ताकत है जो न्यायिक सुधारों का बिगुल बजा सकते हैं . न्याय पालिका की गिरती साख को थाम सकते हैं । न्यायपालिका को सक्षम बनाने के लिए सामने आ सकते हैं । न्यायपालिका को बचाने, विस्तार देने और न्याय को जन-जन तक पहुँचाने का संघर्ष लड़ सकते हैं ।
न्यायपालिका पर सरकार की अनदेखी से जनता के उपरांत सब से अधिक हानि उन्हें ही हो रही है । वे ही इस के सब से बड़े विक्टिम हैं । और उंगली जिस की कटती है वही सब से पहले सीना तान कर खड़ा होता है । गंभीरता से किए गए विचार से ही गति बनेगी । अभिभाषक यदि इस रास्ते पर उतर आए तो देश का न्यायिक मानचित्र ही नहीं राजनैतिक दशा भी बदल सकते हैं ।
दुर्ग अभिभाषक संघ को इस स्तुत्य प्रयास के लिए बधाई और आभार भी ।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP