हमारे गौरव शिव प्रसाद कापसे अधिवक्ता(राष्ट्रीय मुक्केबाजी जज)
शिव प्रसाद कापसे जिला न्यायालय दुर्ग में विगत १५ वर्षों से अधिवक्ता के रुप में नियमित अधिवक्ता रहे हैं । १९८१ में सेक्टर-२ क्लब का नियमित मुक्केबाज हैं । इन्होंने राज्य एवं अन्तर विश्वविद्यालय की मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में जबलपुर, हिसार (हरियाणा) एवं पंजाब में अपने वजन से मुक्केबाजी की । इनके गुरु आर. एन. बैनेर्जी रहे हैं जो छत्तीसगढ़ में मुक्केबाजी के जन्मदाता है।
वर्ष २००० में राज्य निर्माण के पश्चात इन्होंने पुन: मुक्केबाजी के क्षेत्र में राजेन्द्र प्रसाद एवं आर. राजेन्द्र एवं कोच के.के. शर्मा द्वारा प्रेरित किये जाने पर राज्य स्तरीय रेफरी (जज) के रुप में कार्य करना प्रारंभ किया एवं इन्होंने लगभग ४ वर्षों तक राज्य रेफरी जज के रुप में कार्य किया ।
आर. राजेन्द्र (सचिव, छ.ग. गैर पेशे मुक्के संघ) द्वारा अनुमोदित किये जाने पर इन्होंने गोलाघाट (असम) में इण्डियन ऐमेच्योर बाक्सिंग फेडरेशन (आई.ए.बी.एफ.) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जज की परीक्षा में भागीदारी की, जिसमें ९० अंक पा कर इन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया है एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु राष्ट्रीय मुक्केबाजी जज की सूची में सम्मिलित किया गया है।
श्री कापसे की इस उपलब्धि पर हमारा अधिवक्ता संघ गौरवान्वित हुआ है ।
000
0 comments:
Post a Comment