हमारे गौरव

सौमित्र तिवारी एवं श्रृष्टी तिवारी

हमारे जिला न्यायालय दुर्ग के अधिवक्ता श्री सुधीर तिवारी के पुत्र सौमित्र तिवारी तथा पुत्री सृष्टी तिवारी ने टेबल टेनिस खेल में विशेष उपलब्धियाँ हासिल कर स्कूल, परिवार के साथ-साथ हमारे अधिवक्ता समुदाय को भी गौरवांवित किया है । जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं । सौमित्र तिवारी ने ७ बार नेशनल के लिए क्वालिफाई किया है तथा १५ बार राज्य स्पर्धा में शिरकत की है, २ बार राज्य सब जुनियर राज्य चौंपियन, १ बार राज्य कैडेट चैंपियन, ३ बार जिला स्तरीय शालेय व औपन सब जुनियर चौंपियन रहे हैं आपको राष्ट्रीय रोंकिंग में १९वें स्थान तक पहुँचने का छ.ग. के प्रथम खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है । सौमित्र लगातार तीन वर्षों से राष्ट्रीय एकल स्कालरशिप प्राप्त टेबल टेनिस के छात्र हैं तथा आपको कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा विगत तीन वर्षों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है ।


इसी तरह कु. सृष्टी तिवारी के टेबल टेनिस में ५ बार, नेशनल क्वालिफाई किया है तथा १३ बार राज्य स्पर्धा में भाग लिया है तथा आप १ बार सब जुनियर चौम्पियन तथा ३ बार जिला चैम्पियन रही है । कु. सृष्टि अंडर २१ राष्ट्रीय स्पर्धा में सबसे कम उम्र में पहुँचने वाली खिलाड़ी रही है तथा आपको भी विगत तीन वर्षों से कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा स्कालरशीप प्रदान की जा रही है । कु. सृष्टि कथक नृत्य में भी पारंगत है ।
आप दोनों के कोच एच.के.ओबेराय व प्रेमराज जाचक है ।
अभिभाषक वाणी की ओर से दोनों बच्चों को बधाई ।
00000

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP