अधिवक्ता श्रीमति मधु पाण्डेय पुरस्कृत
हाईकोर्ट लायर्स एसोसियेशन की ओर से विगत दिनों बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन सीएमडी कालेज आडोटेरियम, बिलासपुर में किया गया था. जिसमें मिक्स डबल्स में कोरबा की अधिवक्ता श्रीमति मधु पाण्डेय तथा एडीशनल एडव्होकेट जनरल किशोर भादुडी नें फाईनल मैच में अधिवक्ता अवध त्रिपाठी तथा इंदिरा त्रिपाठी को परास्त किया. विजेताओं को न्यायमूर्ति श्री दिलीप राव देशमुख नें पुरस्कृत किया.
0 comments:
Post a Comment