अध्यक्षीय संदेश

अत्यंत हर्ष का विषय है कि जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के द्वारा अभिभाषक वाणी नामक पत्रिका का प्रकाशन गत वर्ष से किया जा रहा है। प्रकाशित अंको का अवलोकन करने के उपरान्त मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूॅ कि उक्त पत्रिका में अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह समुचित ढंग से किया जा रहा है। विभन्न न्याय दृष्टांको के माध्यम से नवआगुंतक अधिवक्ताओं के लिए भी यह पत्रिका महत्वपूर्ण प्रमाणित हो रही है। द्वितीय वर्ष के प्रथम अंका के माध्यम से मैं अपने अधिवक्ता बंधुओं एवं जिला अधिवक्‍ता संघ को इस साहस पूर्ण कार्य के लिए बधाई देता हूं। अधिवक्ता साथियों ने अपने व्यस्ततम क्षणें में से कुछ समय निकालकर अपने लेखों आदि के माध्यम से इस पत्रिका को उच्च स्तर तक पहुंचाया है और भविष्य में भी अपनी रचनाओं के माध्यम से इस पत्रिका को उच्चशिखर पर पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

वे इसे अपनी रचनाओं के माध्यम से इस पत्रिका को उच्चशिखर पर पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। वे इसे अपनी रचनाओं के द्वारा संपूर्ण भारत तथा इंटरनेट के द्वारा पूरे विश्व में अपने संघ और पत्रिका के नाम को भी स्थायित्व प्रदान करने में सहायक होंगे। मैं एत्दर्थ संपादक मंडल को भी बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ कि वे तन-मन से अपनी पत्रिका का प्रकाशन कर रहें है। इन्ही शुभकामनाओं के साथ आप सब को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.................

संजय अग्रवाल
अध्‍यक्ष, जिला अधिवक्‍ता संघ, दुर्ग.

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP