लॉयर्स अकादमी एवं बार कौंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ भवन का भूमि पूजन सम्पन्न
बिलासपुर । दिनांक ८ सितम्बर २००८ को छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के नेतृत्व में भारत में प्रथम लॉयर्स अकादमी भवन का भूमि पूजन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्री राजीव गुप्ता साहब उपस्थित हुए । इसके अलावा न्यायमूर्तिगण सर्वश्री धीरेन्द्र मिश्रा, दिलीप राव देशमुख, सुनील सिन्हा, सतीश के. अग्निहोत्री व टी.पी. शर्मा साहब तथा विशिष्ठ अथिति के रुप में विधि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा स्वास्थ मंत्री श्री अमर अग्रवाल भी मौजूद थे । कार्यक्रम में बार कौंसिल छत्तीसगढ़ के सभी सम्मानीय सदस्यगण सर्वश्री विवेक रंजन तिवारी, अशोक तिवारी, शिव नारायण पाण्डे, अवध त्रिपाठी, अरुण कोचर, बी.पी. सिंह, संतोष वर्मा, लीलाधर चन्द्रा, सुशील चतुर्वेदी, प्रवीण गुप्ता, रामनारायण व्यास, वाय. सी शर्मा, फैजल रिज़वी, आनंद शर्मा, के.के. शुक्ला, शैलेन्द दुबे, देवेश दीक्षित, पंकज श्रीवास्तव के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रशांत मिश्रा, दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ से सचिव ओमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, सुशील कुमार त्रिपाठी, सुदर्शन महलवार तथा सुजीत सिंह की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शायद भारत वर्ष में लॉयर्स अकादमी का छत्तीसगढ़ का यह प्रथम प्रयास है । इससे नव आगन्तुक अधिवक्ताओं को विधि सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त होगा तथा वे भविष्य में विधि के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करेंगे। उन्होंने अकादमी और बार कौंसिल के भवन निर्माण हेतु आचार संहिता पास होने के कारण तत्काल राशि प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की परन्तु भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होंने स्वयं को अधिवक्ता पुत्र होने पर गर्व महसूस होने की बात भी कही ।
विशिष्ठ अतिथि मुख्य न्यायाधिपति श्री राजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ बार कौंसिल के द्वारा किये गये इस भगीरथ प्रयास की सराहना करते हुए अपनी ओर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र दुबे द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्री शिव नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया ।
(बादशाह प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सदस्य, छ.ग. राज्य अधिवक्ता परि. द्वारा)
0 comments:
Post a Comment