अभिभाषक वाणी अब देश-विदेश में ...

अभिभाषक वाणी का इंटरनेट संस्करण विदेश में भी पढ़ा जा रहा है व हमें प्रतिक्रियाएं भी प्राप्त हो रही है, जो इस प्रकार हैं :-

सुश्री स्मृति सीनियर मेनेजर इंफोसिस साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी मेलबॉर्न (आस्ट्रेलिया) ``अभिभाषक वाणी पढ़ी व अपने देश प्रांत व शहर से जुड़े रहने का सुखद अहसास प्राप्त हुआ व लेख साज-सज्जा, ज्ञानवर्धक, स्मर्णीय लगी। ''
आशीष गुप्ता सीनियर मेनेजर (क्ीढ्य) फिजुस्टी (जापान) साफ्टवेयर मेलबॉर्न (आस्ट्रेलिया) ``अभिभाषक वाणी इंटरनेट पर पढ़ी आशा करता हूँ उन लोगों के लिए भी जो विधि व्यवसाय से नहीं जुड़े हैं उनकी सामान्य जानकारी के विषय जैसे किरायदारी अनुबंध, भवन निर्माता ठेकेदार अनुबंध में आवश्यक सावधानियाँ विषय भी शामिल हो सकेंगे ।''
सुदीप गुप्ता बिजनेस डेवलेपमेंट मेनेजर क्रेन साफ्टवेयर लंदन यू.के. ``अभिभाषक वाणी का प्रवेशांक पढ़ा, सूचना का अधिकार, न्यायिक प्रक्रिया में विलंब विशेष रुप से व अन्य लेख भी ज्ञानवर्धक लगे । अगले अंक का इंतजार है ।''
डॉ. ममता गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, लंदन यू.के . ``न्याय पालिका में भ्रष्टाचार लेख पढ़ मन अवसाद से भर गया । न्यायालयों में प्रकरणों के बढ़ते अंबार व न्यायिक प्रक्रिया में विलंब से निपटने हेतु युद्ध स्तर पर कार्ययोजना की आवश्यकता है ।''
श्री बालकिशन ने कहा ``बहुत ही सुखद और प्रेरक समाचार है ये । सब को बहुत-बहुत बधाई । प्रस्तुति के लिए आपका आभार ।
प्रो. अश्वनी केशरवानी (०८ अगस्त ६.०४ शाम) ``मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करे ।''
संजीत त्रिपाठी (९ अगस्त १.०५ दोप.) ``बहुत बढ़िया, बधाई ।''
महामंत्री तस्लीम (०८ अगस्त ३.१२ मि.)
``आपका यह सामूहिक प्रयास उत्तम है । यह अवश्य रंग लायेगा ।''
लोकेश अदालतवाले (०८ अग. ९.२२ मि.)
``इस सामूहिक प्रयास के लिए बधाई व शुभकामनाएं ।''

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP