बधाई

हमारे दुर्ग के अभिभाषणगण श्रीमती योगिता सिंह, रमा श्रीवास्तव, रसरफ्र जहाँ, श्री सुदर्शन महलवार, श्री राजेश मेन्ढे, श्री आशीष तिवारी, श्री बोधेश्वर देवांगन के शपथ आयुक्त के रुप में नियुक्त होने पर बधाई ।

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा हाल ही में आयोजित सिविल जज की मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दुर्ग के युवा अधिवक्ता सर्वश्री मधुसूदन जंघेल, शैलेष शर्मा, प्रखर शर्मा, शान्तनु देशलहरा, रुपनारायण पठारे, दिलीप पात्रे, मनोज जोशी का चयन साक्षात्कार हेतु हुआ है । इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ।

अधिवक्ता संघ द्वारा १६.०२.२००८ एवं १७.०२.२००८ को आयोजित शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले न्यायालयीन कर्मी श्री आर.के. ठाकुर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अधिवक्ता श्री प्रदीप शर्मा तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री चंदन राय को बधाई ।


अपराध अनुसंधान विभाग में उप पुलिस अधीक्षक के रुप में पदस्थ श्री नरेन्द्र सिक्केवाल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई है ।

विधि की उपाधि प्राप्त श्री सिक्केवाल हमारे संघ की गतिविधियों में विशेष रुचि रखते हैं व मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं । इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अधिवक्ता संघ की ओर से श्री सिक्केवाल को बधाई। श्री सिक्केवाल पुलिस सेवा के अलावा एक अच्छे साहित्यकार, कवि एवं सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने वाले के रुप में पहचान बना चुके हैं । आगामी २६ जनवरी २००९ को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP