संदेश
#
रंगनाथ चंद्राकर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश
दुर्ग
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है कि दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ताओं के हितार्थ मासिक पत्रिका ``अभिभाषक वाणी'' के नाम से जुलाई २००८ से प्रकाशित की जा रही है । जिन विषयों को उक्त पत्रिका में शामिल करना बताया गया है, यथा महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, मासिक समीक्षा, विधि संबंधी सुझाव, विधिक सेवा से संबंधित जानकारी, अधिवक्ता संघ की कार्यविधि, अधिवक्ता कल्याण से संबंधित छत्तीसगढ़ राज्य शासन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद की योजनाएं से यह प्रतीत होता है कि यह पत्रिका अधिवक्ताओं के लिये बहुआयामी एवं बहुउपयोगी प्रमाणित होगी ।
किसी भी संस्था की मासिक पत्रिका, उसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये संस्था द्वारा क्रियन्वित की जा रही योजनाओं और क्रियाकलापों का दर्पण होती है, इस नाते जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रकाशित होने वाली ``अभिभावक वाणी'' मासिक पत्रिका का स्थान संस्था एवं अधिवक्ता गण के लिये महत्वपूर्ण होगी । यह पत्रिका विद्वान अधिवक्तागण के विधिक ज्ञान को अद्यतन करने में तथा उनके बौद्धिक उन्नयन में सहायक होगी, मेरा ऐसा विश्वास भी है ।
पत्रिका की पूर्ण सफलता हेतु अशेष शुभकामनाओं सहित ।
(रंगनाथ चंद्राकर)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश,
दुर्ग (छत्तीसगढ़)
0 comments:
Post a Comment