ऐसा काम करें जिससे समाज, राज्य और राष्ट्र को लाभ हो - के.जी. बालकृष्णन

#सुप्रिम कोर्ट के चीफ जस्टिस के.जी. बालकृष्णन ने बीएएलएलबी और एमएलएम के छात्रों से आह्वान किया कि वे ऐसा काम करें जिससे समाज, राज्य और राष्ट्र को लाभ हो वे अपने चिंतन और ऊंचे लक्ष्य से न्यायिक क्षेत्र में सेवा देते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करें तभी आपके नहीं रहने पर भी लोग याद रखेंगे।



हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस श्री कृष्णामूर्ति ने विधि विवि के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के विद्यार्थियों का लक्ष्य सोच ऊँची है। इसी सहायता से वे ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व मुख्य प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्व. हिदायतुल्ला के नाम पर विधि विवि की स्थापना की गई है यह उनके आदर्शों के अनुरुप छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर देश में अपना और राज्य और स्व. श्री हिदायतुल्ला का नाम रौशन करेगा उन्होंने विश्व विद्यालय की पाँच सालों की उपलब्धियों की भी प्रशंसा की और विश्व विद्यालय के निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशगण, न्यायमूर्ति श्री आर.व्ही. रविन्द्रन, न्यायमूर्ति श्री एस.बी. सिन्हा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री राजीव गुप्ता, न्यायमूर्ति श्री एल.सी. भादू, न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र मिश्रा, न्यायमूर्ति श्री सुनील कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति श्री सतीश अग्निहोत्री, न्यायमूर्ति श्री डी.आर.एस. देशमुख न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, स्पीकर श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, गृह मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे ।#

0 comments:


अभिभाषक वाणी परिवार

श्री सुशील कुमार त्रिपाठी
(प्रधान संपादक)

श्री शकील अहमद सिद्दीकी
(संपादक)

श्री ताराचंद शर्मा
(प्रबंध संपादक)

सलाहकार मंडल

सर्वश्री जनार्दन प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी, बृजेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर प्रजापति, सुदर्शन महलवार, समीर त्रिपाठी, नवजीत कुमार रमन, राजेश महाडिक, सुश्री कंचनबाला सिंह, शिव प्रसाद कापसे, टी.पी.सी.गुप्ता, भारत स्वर्णकार, मो.सगीर, मुरली देवांगन, यजवेन्द्र सिंह, सुभाष सतपथी, मो. मुनीर एवं कुमारी किलेश्वरी शांडिल्य।


मोबाईल संपर्क - 09926615707

  © Blogger template 'Greenery' by Ourblogtemplates.com 2008. और इसे अपने अनुकूल बनाया अभिभाषक वाणी के लिए संजीव तिवारी नें

Back to TOP